क्रूरता: संतकबीरनगर में युवक की पत्थर से कूचकर हत्या
संतकबीरनगर के कोतवाली खलीलाबाद के नेहिया खुर्द गांव में गुरुवार की रात को एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। घटना को पड़ोस के ही एक परिवार ने अंजाम दिया। लोगों की माने तो हत्या अवैध संबंध के कारण हुई है। हत्या की सूचना पर गांव में एएसपी सहित बड़ी संख्या में फोर्स पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर सेंपल लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पिता ने नामजद तहरीर कोतवाली पुलिस को दिया है।
नेहिया खुर्द निवासी रामसिंह ने बताया कि उनका पुत्र अश्वनी सिंह उर्फ सोनू (26) गुरुवार की रात को छत पर फोन से बात कर रहा था। इस बीच पड़ोस के ही एक परिवार के लोगों ने भारी पत्थर से उसपर हमला कर दिया। दबंगों ने पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि बेटे के चिल्लाने की आवास सुन जब वे लोग छत पर पहुंचे तो बेटा पत्थर के नीचे दबा था। आनन-फानन में लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची एएसपी असित श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया।